
पूज्य बापूजी विद्यार्थियों को तेजस्वी, चरित्रवान और देशभक्त बनाने के लिए विशेष प्रयासरत हैं। इसी दिशा में पिछले 19 वर्षों से ‘विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविरों’ का आयोजन देशभर में और विदेशों में भी किया जा रहा है।
इन शिविरों में विद्यार्थियों को योग, ध्यान, प्राणायाम, सारस्वत्य मंत्र दीक्षा, स्वाध्याय, यौगिक प्रयोग और आत्मविद्या की शिक्षा दी जाती है। उनकी छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए ये शिविर उन्हें जीवन में संयम, विवेक और सफलता का मार्ग दिखाते हैं।
बापूजी के सान्निध्य में आयोजित ‘विद्यार्थी तेजस्वी तालीम शिविरों’ में लौकिक और आध्यात्मिक विद्या का संगम होता है। दीपावली पर अहमदाबाद आश्रम में होने वाला ‘दीपावली ध्यान योग साधना शिविर’ हजारों विद्यार्थियों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मबल भरता है।






