
पूज्य बापूजी के निर्देशन में संचालित ‘विद्यार्थी तेजस्वी तालीम शिविर’ विद्यार्थियों के लिए जीवन को नई दिशा देने वाला कार्यक्रम है। इन शिविरों में शारीरिक, बौद्धिक और आत्मिक विकास के लिए योगासन, प्राणायाम, ध्यान, चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है।
सारस्वत्य मंत्र दीक्षा देकर विद्यार्थियों की स्मरणशक्ति, आत्मबल और एकाग्रता को प्रबल किया जाता है। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की युक्तियाँ सिखाई जाती हैं।
यह शिविर विद्यार्थियों को नशामुक्त, संयमी और संस्कारित बनाकर समाज का आदर्श नागरिक बनाने में सहायक हैं। देशभर में हजारों विद्यार्थी इन शिविरों में भाग लेकर जीवन का सही उद्देश्य जान चुके हैं।